ये हैं बेस्ट फ्री SMS बैकअप एप्लीकेशन - SMS Backup App For Android Free Download
SMS बॉक्स फुल होने पर जल्दी-जल्दी में हम सारे एमएमएस को डिलीट करते जाते हैं, जिस चक्कर में कुछ जरूरी एसएमएस भी डिलीट हो जाते हैं, जिसके लिये हमें बाद में पछतावा होता है। लेकिन कुछ एप्लीकेशन ऐसी हैं, जिससे अाप डिलीट हुए एसएमएस को वापस पा सकते हैं -

सुपर बैकअप - Super Backup
सुपर बैकअप एक कंपलीट डाटा बैकअप टूल है, इससे अाप एसएमएस ही नहीं कॉल लॉग्स, बुकमार्क्स, कैलेंडर्स और एंड्राइड फ़ोन कॉन्टेक्ट्स का भी बैकअप लिया जा सकता है। इसका बैकअप आप अपने एसडी कार्ड के साथ गूगल ड्राइव अौर जीमेल पर ले सकते हैं। सुपर बैकअप को गूगल प्ले स्टोर से फ्री डाउनलोड कर सकते हैं।
एसएमएस बैकअप & रीस्टोर - SMS Backup & Restore
एसएमएस बैकअप & रीस्टोर से आप एसडी कार्ड के साथ गूगल ड्राइव अौर ड्रापबॉक्स पर एसएमएस का बैकअप तैयार सकते हैं। ऑटोमेटिकली बैकअप के लिये टाइम शिड्यूल सेट कर सकते हैं। साथ ही आप किसी भ्ाी एड्राइड से दूसरे फोन पर में बैकअप फाइल को भेज सकते हैं और रीस्टोर कर सकते हैं।
इजी बैकअप & रिस्टोर - Easy Backup & Restore
अगर आप एप्स, एसएमएस, एमएमएस, कॉललॉग, कैलेंडर, बुकमार्क्स, डिक्शनरी और कांटेक्ट सभी का बैकअप एक साथ लेना चाहते हैं तो यह एप्प बहुत बेहतरीन हैं, इसमें बैकअप लिये एसडी कार्ड के साथ-साथ जीमेल, ड्रॉपबॉक्स, गूगल ड्राइव, वन ड्राइव और बॉक्स अकाउंट का अाप्शन दिया गया है।
great work click here for josaa 2020
ReplyDelete