
बदलते समय के साथ शादियों के तौर तरीकों में बहुत परिवर्तन अाया है। कुछ लोग तो बिलकुल ही नये अंदाज अपनी शादी करना चाहते है। दावत डेकोरेशन सभी का कांसेप्ट बिलकुल बदल गया हैै। इसी के साथ मेहमानों को दिये जाने वाले निमंत्रण पत्र यानि शादी के कार्ड के साथ भी नये-नये प्रयोग हो रहे हैं। रिश्तेदारों को निमंत्रण भेजने के लिये अब इंटरनेट का सहारा लिया जा रहा है। अगर अाप भी अपने किसी में ये डिजिटल न्यौता भेजना चाहते हैं, तो आईये जानते हैं वो कौन-कौन से तरीके हैं -
फेसबुक से भेजें ऑनलाइन इनविटेशन - Invite Friends To Event On Facebook
आप फेसबुक से जुडें दोस्तों को सीधे इनवाइट कर सकते हैं, इसके लिये - फेसबुक से लॉगइन कीजिये, और टॉपराइट में दिये गये इवेंट पर क्लिक कीजिये। यहॉ एक प्राइवेट इवेंट बनाईये। वह इसलिये कि प्राइवेट इवेंट में अाप अपनी मर्जी से चुनकर लोगों को इंवीटेशन भेज सकते हैंं। अगर अापने पब्लिक इवेंट चुना तो फेसबुक पर हर किसी को वह इंवीटेशन मिल जायेगा अौर ऐसा तो अाप नहीं चाहेंगें, इसलिये इस बात का ध्यान रखें। यहॉ आप इवेंट जुडें फाेटो और मैप भी डाल सकते हैं। साथ ही अापको यह भी पता चलता रहेगा कि कौन मेहमान आ रहे है और कौन नहीं।
गूगल कैलेंडर से भेजें इनविटेशन - Invite Friends To Google Calendar
गूगल कैलेंडर के मुख्य पेज पर जाईये और नया इवेंट बनाईये। यहॉ जब आप इंवेट का रिमाइंडर सेट करगें तो आपको Email, Pop-up और SMS तीन आप्शन दिखाई देगें। आप जो भी चाहें उसे सलेक्ट कर सकते हैं और ज्यादा जानकारी के लिये पिछली पोस्ट देखें।
No comments:
Post a Comment