Thursday, 10 December 2015

एटीएम कार्ड से नहीं फोन से निकलेगा रूपया

एटीएम कार्ड से नहीं फोन से निकलेगा रूपया

एटीएम यानि ऑटोमेटेड टेलर मशीन से तो आप भली भॉति परिचित हैं, जो आपके बैंक तक आने जाने की परेशानी से अापको बचाता है साथ ही एटीएम कार्ड से और भी कई प्रकार की सुविधा मिल जाती है जैसे ऑनलाइन शॉपिग, बिल पेमेंट और मोबाइल रीचार्ज। जिसके इस बात का भी विशेष ध्‍यान रखा जाता है कि एटीएम का सुरक्षित प्रयोग किया जाये, फिर भी एटीएम खो जाने या चोरी हो जाने का खतरा बना ही रहता है, लेकिन अब ऐसी तकनीक अा गयी है अगर आप अपना एटीएम कार्ड घर पर भूल गय हैं या आपके पास एटीएम नहीं है फिर भी आप एटीएम मशीन से रूपया निकाल पायेगें, वह भी अपने फोन के जरिये - 


फोन द्वारा एटीएम से रूपया निकालने के लिये आपको बैंक में रजिस्‍टर करना होगा। इसके बाद बैंक अापको एक पासवर्ड यानि एम पिन (मोबाइल पर्सनल आईडेंटीफिकेशन नंबर) देगी यह बिलकुल आपके एटीमएम पिन की तरह ही चार अंक का होगा। इस सुविधा का प्राप्‍त करने के लिये आपको अपने बैंक की एप्‍लीकेशन अपने मोबाइल पर डाउनलोड करनी होगी, जिसमें आपको कार्डलेस कैश विड्रॉल की सुविधा मिल जायेगी।  इसके बाद बैंक आपके मोबाइल नंबर पर दो कोड भेजता है। कैश निकालने के लिए एटीएम में इन दोनों कोड को डालना होता है, अगर आपके द्वारा डाला गया कोड मैच करता है तो आप एटीएम से कैश प्राप्‍त कर सकते हैं। अब वह दिन दूर नहीं जब आप एटीएम से रूपया निकालने के लिये एटीएम कार्ड को नहीं फोन का साथ ले जाया करेगें। 

No comments:

Post a Comment