अब बॉस से चलेगा आपका कंप्यूटरl
बॉस (BOSS) यानि भारत ऑपरेटिंग सिस्टम सोल्यूशन्स जो एक भारतीय ऑपरेटिंग सिस्टम है, यह आपॅरेंटिग सिस्टम सी-डैक द्वारा बनाया गया है। सी-डैक यानि सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ़ एडवांस्ड कंप्यूटिंग यह भारत की एक अर्धसरकारी सॉफ्टवेयर कम्पनी है। सी-डैक द्वारा बॉस ऑपरेटिंग सिस्टम के डेस्कटॉप वर्शन को अठारह भारतीय भाषाओं में बनाया जा चुका है। आईये जानते हैं बॉस में विस्तार से जानते है-

बॉस लाइनेक्स पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम है और यह पूरे भारत में इसको मुफ्त उपयोग किया जा सकता है यानि यह फ्री ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर है। डेस्कटॉप के लिये अाप बॉस को bosslinux.in से फ्री डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें अौर भी कई खूबियॉ हैं -
- बॉस के साथ फुल-फीचर्ड ऑफिस सुइट्स लिब्रे ऑफिस 4.3 दिया गया है, जिसमें आप वर्ड प्रोसेसिंग, स्प्रेडशीट्स, स्लाइड श्ाो के साथ-साथ डेटाबेस भी तैयार कर सकते हैं।
- बॉस में आल-इन-वन कंट्रोल पैनल दिया गया है, जिसमें आप एक ही जगह से पसर्नल और हार्डवेयर सेंटिग्स को बदल सकते हैं।
- इसके साथ-साथ बॉस में डेस्कटॉप सर्च का आप्शन भी दिया गया है।
- बॉस के नये इनपुट मेथड में कई भारतीय भाषाओं का आप्शन दिया गया है, जिससे अाप आसानी से बदल सकते हैं।
- इंटरनेट चलाने के लिये फ़ायरफ़ॉक्स ब्राउजर का सपोर्ट दिया गया है।
- और मनोरंजन के लिये चैस , सुडोकु जैसे कई गेम्स भी दिये गये हैं।
primary admit card 2021 is now available to download from bdjobshub.com
ReplyDelete