Thursday, 10 December 2015

Girl Friend And Boy Friend Get Now All Call Details all Mobile Number



Kaise Pta Kare Kisi Ka No ka Call Deatils


ऐसे बचायें अपने फेसबुक अकाउंट हैक होने से

ऐसे बचायें अपने फेसबुक अकाउंट हैक होने से

फेसबुक हैक होना अाज के समय में आम बात हो गयी है, हैक करने के बाद हैकर आपकी प्रोफाइल का मिस यूज अासानी से कर सकते हैं, अाप अंदाजा भी नहीं लगा सकते कि फैसबुक प्रोफाइल हैक होने से आप किन मुसीबतों में पड सकते हैंं। हैकर्स की वजह से कई लोग तो फेसबुक जैसी सोशल नेटवर्किग साइट पर एकाउन्‍ट बनाने से भी बचते है, एक बात अच्‍छी तरह से समझ लीजिये हैकर्स सिर्फ आपकी असावधानी का फायदा उठाते हैं अगर आप सावधान हैं तो हैंकिग के चांस बहुत कम हैं अगर कुछ टिप्‍स अपनाये जायें तो फेसबुक को हैकर्स से सुरक्षित रखा जा सकता है- 

  1. हैकर्स अक्‍सर फेसबुक पर लुभावने और आकर्षक पोस्‍ट के बहाने आप तक अपनी पहुॅच बनाते हैं, जिसमें अधिकतर पोस्‍ट फोटो वाले होते हैं, यहॉ यह ध्‍यान रखें कि किसी भी अनजान पोस्‍ट पर अपनी प्रतिक्रिया देने से बचें। 
  2. अगर फेसबुक वॉल पर आपको कोई मैसेज ऐसा दिखाई दे जिस पर आपको संदेह हो तो उस मैसेज को रिपोर्ट एब्यूस पर क्लिक कर दीजिए।
  3. फेसबुक एप्‍लीकेशन यूज करने से पहले यह देख लें कि एप्‍लीकेशन आपकी प्रोफाइल की कौन-कौन सी जानकारी मॉग रहा है, हैकर्स के लिये कोई भी एप्‍लीकेशन बनाकर आपकी व्‍यक्तिगत जानकारी प्राप्‍त करना बहुत आसान है, इसलिये जरा संभल ही एप्‍लीकेशन का यूज करें। 
  4. यदि कोई व्‍यक्ति फेसबुक पर आपकी व्‍यक्तिगत जानकारी मॉगता है, तो कभी-भी भूलकर यह जानकारी उसे ना दें। 
  5. अनजान फेसबुक फ्रेंड रिक्‍वेस्‍ट को स्‍वीकार करने से बचें।
  6. जब आप फेसबुक पर अपना status updates करते है, जिसमें आप फोटो, वीडियो आदि अपलोड भी करते हैं तो इस बात का ध्‍यान रखे कि इसे कौन-कौन देख सकता है। 
  7. इसकी सेंटिग करने के लिये पढें - फेसबुक सिक्‍योरिटी टिप्‍स 
  8. साइबर कैफे पर फेसबुक यूज कर रहे हैं, तो लॉग आउट करना ना भूलें और अगर भूल गयें हैं तो इसें पढें - क्‍या आप फेसबुक को लॉग आउट करना भूल गये हैं 

जानिये क्‍या करता है गूगल हर एक सेकेण्‍ड में (गूगल का लाइव स्‍टेटस)

जानिये क्‍या करता है गूगल हर एक सेकेण्‍ड में (गूगल का लाइव स्‍टेटस)


क्‍या आप जानना नहीं चाहते कि world's largest search engine Google हर एक Second में क्‍या-क्‍या करता है ? चूंकि Google के पास search engine के अलावा Gmail, Youtube, जैसी Service भी हैं, जिनको लोग ज्‍यादा से ज्‍यादा प्रयोग करते हैं, तो एेसे में दुनिया भर में एक साथ कई लोग इन Services प्रयोग करते हैं। गूगल सर्च के अलावा twitter, instagram, tumblr, skype जैसी Services पर भी Internet का काफी सारा traffic रहता है। अगर आप इन सभी साइटों के traffic Stats को जानने में रूचि रखते हैं तो internetlivestats.com आपके बहुत काम की हो सकती है यहॉ आपको Internet से Related 21 तरह की Information मिल जायेंगी -


तो बस Click कीजिये और जानिये -
  1. Internet Users in the world
  2. Total number of Websites
  3. Emails sent today
  4. Google searches today
  5. Blog posts written today
  6. Tweets sent today
  7. Videos viewed today on YouTube
  8. Photos uploaded today on Instagram
  9. Tumblr posts today
  10. Facebook active users
  11. Google+ active users
  12. Twitter active users
  13. Pinterest active users
  14. Skype calls today
  15. Websites hacked today
  16. Computers sold today
  17. Smartphones sold today
  18. Tablets sold today
  19. Internet traffic today
  20. Electricity used today for the Internet
  21. CO2 emissions today from the Internet

यूट्यूब टीवी देखें अपने कम्‍प्‍यूटर पर

यूट्यूब टीवी देखें अपने कम्‍प्‍यूटर पर

टेलीविज़न का शौक़ किसे नहीं होता और विशेषकर भारत में हिन्दी टेलीविजन चैनेलों की बाढ आ गयी है। टेलीविजन चैनेलों के साथ-साथ टीवी का स्‍वरूप कैसे बदल रहा है यह हम सबके सामने है, मोटे, गोल और भारीभरकम टीवी भी जगह अब हल्‍के आैर स्लिम एलईडी ने ले ली है। फोन के साथ-साथ टीवी भ्‍ाी स्‍मार्ट हो गये हैं, जिसमें आपके लोकल टीवी चैनलों के साथ-साथ इंटरनेट को भी ऐक्‍सस किया जा सकता है, फिलहाल आप अपने टीवी को स्‍मार्ट टीवी बनाने के लिये गूगल क्रोमकास्ट जैसे टीवी डोंगल का प्रयोग कर सकते हैं, जिससे आप अपने टीवी पर सभी एन्‍ड्राइड एप्‍लीकेशन के साथ-साथ यूट्यूब का भी आनन्‍द उठा सकते हैं -

इससे पहले दुनिया भर में इंटरनेट स्ट्रीमिंग सर्विस नेटफ्लिक्स का दबदबा कायम है, लेकिन यह सर्विस भी भारत में नहीं आयी है, भारतीय यूजर्स काे अभी नेटफ्लिक्स के लिये और इंतजार करना होगा। चलिये अब काम की बात करते हैं, जैसा कि हम बात कर रहे थे कि एक छोटा सा टीवी डोंगल लगाकर आप अपने टीवी को स्‍मार्ट टीवी में कनवर्ट कर सकते हैं, लेकिन अगर आपके पास अभी भी एलईडी टीवी नहीं तो कोई बात नहीं आप अपने इंटरनेट ब्राउजर पर भी यूट्यूब टीवी का अानन्‍द उठा सकते हैं- कैसे आईये जानते हैं - 

  • अपने ब्राउजर के एड्रेस बार में youtube.com/tv टाइप कीजिये और एन्‍टर कीजिये। 
  • एन्‍टर करते ही आपके ब्राउजर में यूट्यूब टीवी खुल जायेगा। 
  • इसे बडी अासानी से आपके की-बोर्ड से चलाया जा सकता है। माउस की ज्‍यादा जरूरत नहीं है। 
  • सर्च करने के लिये केवल S का प्रयोग कीजिये। 
  • टीव‍ी गाइड खोलने के लिये G का प्रयोग कीजिये तथा होम पेज पर आने के लिये Esc का प्रयोग कीजिये।
  • वीडियो लिस्‍ट का अागे पीछे करने लिये आप की-बोर्ड की एेरो की का प्रयोग कर सकते हैं। 
  • आपके लिये यूट्यूब का एक नया अनुभव होगा। 

एटीएम कार्ड से नहीं फोन से निकलेगा रूपया

एटीएम कार्ड से नहीं फोन से निकलेगा रूपया

एटीएम यानि ऑटोमेटेड टेलर मशीन से तो आप भली भॉति परिचित हैं, जो आपके बैंक तक आने जाने की परेशानी से अापको बचाता है साथ ही एटीएम कार्ड से और भी कई प्रकार की सुविधा मिल जाती है जैसे ऑनलाइन शॉपिग, बिल पेमेंट और मोबाइल रीचार्ज। जिसके इस बात का भी विशेष ध्‍यान रखा जाता है कि एटीएम का सुरक्षित प्रयोग किया जाये, फिर भी एटीएम खो जाने या चोरी हो जाने का खतरा बना ही रहता है, लेकिन अब ऐसी तकनीक अा गयी है अगर आप अपना एटीएम कार्ड घर पर भूल गय हैं या आपके पास एटीएम नहीं है फिर भी आप एटीएम मशीन से रूपया निकाल पायेगें, वह भी अपने फोन के जरिये - 


फोन द्वारा एटीएम से रूपया निकालने के लिये आपको बैंक में रजिस्‍टर करना होगा। इसके बाद बैंक अापको एक पासवर्ड यानि एम पिन (मोबाइल पर्सनल आईडेंटीफिकेशन नंबर) देगी यह बिलकुल आपके एटीमएम पिन की तरह ही चार अंक का होगा। इस सुविधा का प्राप्‍त करने के लिये आपको अपने बैंक की एप्‍लीकेशन अपने मोबाइल पर डाउनलोड करनी होगी, जिसमें आपको कार्डलेस कैश विड्रॉल की सुविधा मिल जायेगी।  इसके बाद बैंक आपके मोबाइल नंबर पर दो कोड भेजता है। कैश निकालने के लिए एटीएम में इन दोनों कोड को डालना होता है, अगर आपके द्वारा डाला गया कोड मैच करता है तो आप एटीएम से कैश प्राप्‍त कर सकते हैं। अब वह दिन दूर नहीं जब आप एटीएम से रूपया निकालने के लिये एटीएम कार्ड को नहीं फोन का साथ ले जाया करेगें। 

इन टिप्स से कंप्यूटर को बनाएं सुपरफास्‍ट

इन टिप्स से कंप्यूटर को बनाएं सुपरफास्‍ट

अक्‍सर लोग इस बात से परेशान रहते हैं कि वह उनके नये कंप्यूटर की स्पीड कैसे बढ़ाएँ वह हमेशा अपने कंप्यूटर की स्पीड बढ़ाने के उपाय खोजते रहते हैं, अगर आप भी अपने कंप्यूटर की धीमी स्पीड से परेशान हैं तो कुछ आसान से तरीक़े इस्‍तेमाल कर आप अपने सुस्त कंप्यूटर को तेज़ कर सकते हैं - 

Optimize-Windows-for-better-performance-in-hindi

अगर अाप अपने कंप्यूटर से बेहतर परफॉरमेंस चाहते हैं तो आपको विंडोज को ऑप्टिमाइज़ करना होगा -

विंडोज परफॉरमेंस ट्रबलशूट 

विंडोज 7 में एक ऐसा फीचर है जो अापके विंडोज की सारी समस्‍याओं को  ऑटोमेटिकली फिक्‍स कर सकता है इसका नाम है परफॉरमेंस ट्रबलशूट। इसकाे ओपन करने के लिये - 
  • स्‍टार्ट बटन पर क्लिक कीजिये। 
  • कंट्रोल पैनल में जाईये। 
  • यहॉ ट्रबलशूटिंग पर क्लिक कीजिये। 
  • यहॉ सिस्टम एंड सिक्योरिटी दिखाई देगा इस पर क्लिक कीजिये। 
  • अब यहॉ चेक फॉर परफॉरमेंस इश्यूज पर क्लिक कीजिये। यहॉ अापको अापके  कंप्यूटर की सारी समस्‍यायें दिखाई दे जायेगी। एक-एक करके उन पर क्लिक करते जाईये और फिक्‍स कीजिये। 

बेकार के सॉफ्टवेयर/प्रोग्राम को हटायें 

अक्‍सर कर हम काम के अौर बिना काम के ढेर सारे सॉफ्टवेयर अपने कम्‍प्‍यूटर में इंस्‍टाॅल कर लेते हैं, जिससे बेकार के सॉफ्टवेयर कंप्यूटर की स्‍पीड का धीमा कर देते हैं, इसलिये जरूरी है कि इन बेकार के प्रोग्राम काे हटा दिया जाये इसके लिये - 
  • स्‍टार्ट बटन पर क्लिक कर कंट्रोल पैनल को खोलिये। अब प्रोग्राम्स एंड फीचर्स को ओपन कीजिये। 
  • यहॉ सभी सॉफ्टवेयर की लिस्‍ट आ जायेगी। अब जिस भी सॉफ्टवेयर को हटाना है उसे माउस से सलैक्‍ट कीजिये। 
  • प्रोग्राम को सलैक्‍ट करने के बाद uninstall/Change बटन हाईलाइट हो जायेगा। uninstall/Change बटन पर क्लिक कीजिये। 
  • अब आपसे पूछा जायेगा कि " Are your you want to completely remove file ......" यानि क्‍या आप सम्‍बन्धित प्रोग्राम को वास्‍तव में रिमूव करना चाहते हो, यदि आपका जबाब हॉ है तो " Yes" पर क्लिक कीजिये, और यदि नहीं तो " No" पर क्लिक कीजिये। 
  • "yes" करने के बाद uninstall/Change की प्रोसेस शुरू हो जायेगी, और कुछ ही समय में प्रोग्राम अनइन्स्टॉल हो जायेगा। 

Defragment का प्रयोग करें 

Defragment का प्रयोग कर हार्डडिस्‍क को व्‍यवस्थित करें, यह आपकी हार्डडिस्‍क में पडी सभी अस्‍त-व्‍यस्‍त फाइलों को व्‍यवस्थित कर देता है, इसके लिये किसी भी हार्डडिस्‍क के किसी भी पार्टीशियन पर माउस से राइट क्लिक कीजिये > Properties को खोलिये > Tool पर जाइये > Defragment now पर क्लिक कीजिये, इस प्रकिया में लगभग 20-25 मिनट लग सकते हैं। 

टैम्‍परेरी फाइलों को डिलीट करें 

अपने कम्‍प्‍यूटर से टैम्‍परेरी फाइलों को डिलीट कर दीजिये, इसके लिये ड्राइव C खोलिये > Windows फोल्‍डर को खोलिये \Temp फोल्‍डर को खोजकर इसमें से सभी फाइलों को डिलीट कर दीजिये। इससे कम्‍प्‍यूटर में बेकार पडी फाइलें डिलीट हो जाती है और आपको हार्डडिस्‍क में स्‍पेस भी मिलता है। 

एन्‍टीवायरस का प्रयोग करें

वायरस भी कंप्यूटर की स्‍पीड काे धीमा कर देते हैं, इसलिये कंप्यूटर में एक अच्‍छे एंटीवायरस का होना अावश्‍यक है लेकिन बहुत से व्‍यक्ति कम्‍प्‍यूटर में वायरस से बचने के लिये एक साथ 2-3 या उससे भी ज्‍यादा एन्‍टीवायरस इन्‍स्‍टॉल कर लेते हैं, जिससे उनके कंप्यूटर की स्‍पीड बहुत ज्‍यादा कम हो जाती है, याद रखें एक बार में केवल एक ही एन्‍टीवायरस का प्रयोग करें।

अब बॉस से चलेगा आपका कंप्‍यूटर

अब बॉस से चलेगा आपका कंप्‍यूटरl

बॉस (BOSS) यानि भारत ऑपरेटिंग सिस्टम सोल्यूशन्स जो एक भारतीय ऑपरेटिंग सिस्‍टम है, यह आपॅरेंटिग सिस्‍टम सी-डैक द्वारा बनाया गया है। सी-डैक यानि सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ़ एडवांस्ड कंप्यूटिंग यह भारत की एक अर्धसरकारी सॉफ्टवेयर कम्पनी है। सी-डैक द्वारा बॉस ऑपरेटिंग सिस्टम के डेस्कटॉप वर्शन को अठारह भारतीय भाषाओं में बनाया जा चुका है। आईये जानते हैं बॉस में विस्‍तार से जानते है- 


बॉस लाइनेक्‍स पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्‍टम है और यह पूरे भारत में इसको मुफ्त उपयोग किया जा सकता है यानि यह फ्री ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर है। डेस्कटॉप के लिये अाप बॉस को bosslinux.in से फ्री डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें अौर भी कई खूबियॉ हैं - 
  • बॉस के साथ फुल-फीचर्ड ऑफिस सुइट्स लिब्रे ऑफिस 4.3 दिया गया है, जिसमें आप वर्ड प्रोसेसिंग, स्प्रेडशीट्स, स्‍लाइड श्‍ाो के साथ-साथ डेटाबेस भी तैयार कर सकते हैं।
  • बॉस में आल-इन-वन कंट्रोल पैनल दिया गया है, जिसमें आप एक ही जगह से पसर्नल और हार्डवेयर सेंटिग्‍स को बदल सकते हैं। 
  • इसके साथ-साथ बॉस में डेस्‍कटॉप सर्च का आप्‍शन भी दिया गया है। 
  • बॉस के नये इनपुट मेथड में कई भारतीय भाषाओं का आप्‍शन दिया गया है, जिससे अाप आसानी से बदल सकते हैं। 
  • इंटरनेट चलाने के लिये फ़ायरफ़ॉक्स ब्राउजर का सपोर्ट दिया गया है। 
  • और मनोरंजन के लिये चैस , सुडोकु जैसे कई गेम्‍स भी दिये गये हैं।

ये हैं बेस्‍ट फ्री SMS बैकअप एप्‍लीकेशन - SMS Backup App For Android Free Download

ये हैं बेस्‍ट फ्री SMS बैकअप एप्‍लीकेशन - SMS Backup App For Android Free Download

SMS बॉक्‍स फुल होने पर जल्‍दी-जल्‍दी में हम सारे एमएमएस को डिलीट करते जाते हैं, जिस चक्‍कर में कुछ जरूरी एसएमएस भी डिलीट हो जाते हैं, जिसके लिये हमें बाद में पछतावा होता है। लेकिन कुछ एप्‍लीकेशन ऐसी हैं, जिससे अाप डिलीट हुए एसएमएस को वापस पा सकते हैं - 

सुपर बैकअप - Super Backup

सुपर बैकअप एक कंपलीट डाटा बैकअप टूल है, इससे अाप एसएमएस ही नहीं कॉल लॉग्स, बुकमार्क्स, कैलेंडर्स और एंड्राइड फ़ोन कॉन्टेक्ट्स का भी बैकअप लिया जा सकता है। इसका बैकअप आप अपने एसडी कार्ड के साथ गूगल ड्राइव अौर जीमेल पर ले सकते हैं। सुपर बैकअप को गूगल प्‍ले स्‍टोर से फ्री डाउनलोड कर सकते हैं। 

एसएमएस बैकअप & रीस्‍टोर - SMS Backup & Restore

एसएमएस बैकअप & रीस्‍टोर से आप एसडी कार्ड के साथ गूगल ड्राइव अौर ड्रापबॉक्‍स पर एसएमएस का बैकअप तैयार सकते हैं। ऑटोमेटिकली बैकअप के लिये टाइम शिड्यूल सेट कर सकते हैं। साथ ही आप किसी भ्‍ाी एड्राइड से दूसरे फोन पर में बैकअप फाइल को भेज सकते हैं और रीस्‍टोर कर सकते हैं। 

इजी बैकअप & रिस्टोर - Easy Backup & Restore

अगर आप एप्‍स, एसएमएस, एमएमएस, कॉललॉग, कैलेंडर, बुकमार्क्स, डिक्शनरी और कांटेक्ट सभी का बैकअप एक साथ लेना चाहते हैं तो यह एप्‍प बहुत बेहतरीन हैं, इसमें बैकअप लिये एसडी कार्ड के साथ-साथ जीमेल, ड्रॉपबॉक्स, गूगल ड्राइव, वन ड्राइव और बॉक्स अकाउंट का अाप्‍शन दिया गया है।

ऐसे भेजें शादी का ऑनलाइन इनविटेशन - how to send online invitation for wedding


बदलते समय के साथ शादियों के तौर तरीकों में बहुत परिवर्तन अाया है। कुछ लोग तो बिलकुल ही नये अंदाज अपनी शादी करना चाहते है। दावत डेकोरेशन सभी का कांसेप्‍ट बिलकुल बदल गया हैै। इसी के साथ मेहमानों को दिये जाने वाले निमंत्रण पत्र यानि शादी के कार्ड के साथ भी नये-नये प्रयोग हो रहे हैं। रिश्‍तेदारों को निमंत्रण भेजने के लिये अब इंटरनेट का सहारा लिया जा रहा है। अगर अाप भी अपने किसी में ये डिजिटल न्‍यौता भेजना चाहते हैं, तो आईये जानते हैं वो कौन-कौन से तरीके हैं -


फेसबुक से भेजें ऑनलाइन इनविटेशन - Invite Friends To Event On Facebook

आप फेसबुक से जुडें दोस्‍तों को सीधे इनवाइट कर सकते हैं, इसके लिये - फेसबुक से लॉगइन कीजिये, और टॉपराइट में दिये गये इवेंट पर क्लिक कीजिये। यहॉ एक प्राइवेट इवेंट बनाईये। वह इसलिये कि प्राइवेट इवेंट में अाप अपनी मर्जी से चुनकर लोगों को  इंवीटेशन भेज सकते हैंं। अगर अापने पब्लिक इवेंट चुना तो फेसबुक पर हर किसी को वह इंवीटेशन मिल जायेगा अौर ऐसा तो अाप नहीं चाहेंगें, इसलिये इस बात का ध्‍यान रखें। यहॉ आप इवेंट जुडें फाेटो और मैप भी डाल सकते हैं। साथ ही अापको यह भी पता चलता रहेगा कि कौन मेहमान आ रहे है और कौन नहीं। 

गूगल कैलेंडर से भेजें इनविटेशन - Invite Friends To Google Calendar

गूगल कैलेंडर के मुख्‍य पेज पर जाईये और नया इवेंट बनाईये। यहॉ जब आप इंवेट का रिमाइंडर सेट करगें तो आपको Email, Pop-up और SMS तीन आप्‍शन दिखाई देगें। आप जो भी चाहें उसे सलेक्‍ट कर सकते हैं और ज्‍यादा जानकारी के लिये पिछली पोस्‍ट देखें।