Thursday, 22 October 2015

India में AdSense Payment के लिए Direct Bank Transfer कैसे enable करें?

India में AdSense Payment के लिए Direct Bank Transfer कैसे enable करें?

Adsense Payment Direct Account Me
पहले जब मैने बताया था कि Google AdSense India में कैसे pay करता है? तब मैंने बताया था कि AdSense Indian AdSense publishers के लिए EFT payment को enable करने की सोच रहा है। EFT payment से आप आश्वस्त हो सकते है कि आपकी AdSense earnings directly आपके bank account में deposit होगी और सबसे महत्वपूर्ण कि आपको check receive करने का wait नहीं करना होगा। वहीं check clearance में भी time नहीं लगाना पडेगा। खुद एक Ad publisher होने के नाते मैं मानता हूं कि यह बहुत ही उपयोगी है और सारा काम बिना किसी paper कार्रवाई के हो जाता है। इस tutorial में, मैं AdSense account के लिए EFT payment enable करने के बारे में सबकुछ बताउंगा।

 Indian AdSense publishers Wire Transfer को कैसे configure करें?

इसे setup करने में 15 मिनट से ज्यादा का वक्त नहीं लगेगा। लेकिन मैं जोर देकर कहना चाहूंगा कि future में payment करते वक्त time बचाने के लिए, नीचे दिए गए steps को follow करे और अपना mobile phone पास ही रखे क्योंकि संभवतया आपको अपने bank के customer care को IFSC और Swift Code पूछने के लिए call करना पड़ सकता है। Direct bank deposit feature के साथ ही, अब आप payment threshold मतलब भुगतान की निम्नतम सीमा भी specify कर सकते हैं और अपना payment पूरे एक साल तक रोक भी सकते हैं। तो चलिए AdSense account के लिए EFT payment enable करने की मैं अपनी quick guide बताता हूं।
  • अपने AdSense account पर login करिए, gear box पर click कीजिए औऱ payments select कीजिए।
  • Payment page के नीचे Payment settings पर click करिए।
  • Payment के add a new form पर click करिए।
Next screen पर, आपको अपने bank account की details enter करनी होगी। यहां आपको bank से दो details प्राप्त करने की जरूरत पड़ेगी(IFSC code और Swift BIC code)। अपने account के लिए IFSC code और Swift code प्राप्त करने के लिए, simply अपने bank customer care को call करें औऱ उनसे इनके लिए पूछें। In my case, मैं ICICI bank account use कर रहा हूं औऱ मैंने payment receive करने के लिए ICICINBBNRI Swift code का उपयोग किया है। अगर आप ICICI bank को call कर रहे हैं तो वे आपको दो तरह के Swift code देगें। एक USD के लिए CHASUS33XXX और दूसरा INR के लिए ICICINBBNRI. आपको INR वाला Swift code डालना है और पैसा bank के द्वारा convert कर दिया जाएगा। अगर आप किसी दूसरे bank account का उपयोग कर रहे है तो यह स्थिति बदल सकती है। इसलिए मैं सलाह दूंगा कि पहले आप अपने bank के customer care से इसे एक बार confirm कर लें।
AdSense-Wire-transfer-to-Bank
Save payments पर click करें और बस हो गया। अब आप अपने bank account में पैसा direct पा सकते हैं औऱ यहां updated AdSense Payment policy के बारे में कुछ और details दी गई है जिसे आप जानना चाहेगें।
  • आप अपने payment method के बारे में महीने की 20 वी तारीख तक update कर सकते हैं।
  • अब आप AdSense payment भुगतान की निम्नतम सीमा ($100) से भी ज्यादा राशि का use कर सकते हैं।
  • आप अपने payment को किसी एक निश्चित date और maximum एक साल तक रोक सकते हैं।(हालाकिं मैं इस feature के उपयोग करने का समर्थन नहीं करता क्योंकि अगर AdSense ने आपका account ban कर दिया तो आपको कुछ issue face करने पड़ सकते हैं।)
Adsense-Payment-threshold
Over all, direct bank deposit feature पहले से ही Indian AdSense publishers की life को easy बना रहा है और अगर आपने अभी तक अपना payment option update नहीं किया है तो यहीं time है कि आप अपने AdSense account पर login करें और payment settings को update करें।

AdSense EFT Payment से जुड़े कुछ पूछे गए questions (FAQ)

  1. EFT Payment की minimum भुगतान सीमा क्या है?
  2. Minimum भुगतान सीमा $100 है।
  3. क्या AdSense द्वारा EFT Payment launch करने के बाद Pin Verification अनिवार्य कर दिया है
  4. आपका Address verify करने के लिए Pin Verification अनिवार्य process है, इसलिए हां, यह अनिवार्य है।
अगर आप किसी दूसरे bank जैसे Axis, SBI, HDFC का उपयोग कर रहे हैं तो जो Swift code आप काम में ले रहे हैं उसे हमारे साथ comment में share करें। यह दुसरे Shouters के लिए भी उपयोगी होगा। और इस उपयोगी tutorial को India में दूसरे AdSense Publishers के साथ Share करना ना भूलें।

1 comment:

  1. If you are looking for an excellent contextual ad network, I suggest that you take a peek at PropellerAds.

    ReplyDelete